कब्रिस्तान की भूमि के सुधारीकरण की मांग उठाई

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और मंगरोली के पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी ने नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी टूटने से हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने नंदाकिनी नदी साइड कब्रिस्तान तक पहुंचे बोल्डरों को हटाने व सुधारीकरण करने, क्षतिग्रस्त भैरव मंदिर के जीर्णोद्घार और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर चट्टान का भी स्थाई ट्रीटमेंट किया जाए, जिससे भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति पैदा न हो।